Fake Call Centres Scams | Fake Call Center Raid Busted
नई दिल्ली : राजधानी में चलने वाले अवैध कॉल सेंटर अब क्राइम ब्रांच के निशाने पर हैं. दिल्ली के तमाम कॉल सेंटर का डाटा जल्द ही क्राइम ब्रांच तैयार करने जा रही है. इससे यह पता चल पाएगा कि कितने कॉल सेंटर ईमानदारी से काम कर रहे हैं और कितने कॉल सेंटर केवल ठगी के लिए खोले गए हैं. इस बाबत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने क्राइम ब्रांच को आदेश दिए हैं. उन्होंने ठगी करने वाले कॉल सेंटर पकड़ने के साथ इसे चलाने के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेशन प्रोसीजर) भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर राकेश अस्थाना ने अवैध कॉल सेंटर के खिलाफ एक्शन के लिए क्राइम ब्रांच को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने दिल्ली के सभी कॉल सेंटर का डाटा तैयार करने के साथ ही उनके चलाने के तौर-तरीके को लेकर नियम तैयार करने को कहा है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अब उन कॉल सेंटर की खैर नहीं जो फर्जी तरीके से काम कर रहे हैं. यह लोग अलग-अलग तरीके से कॉल कर लोगों के साथ ठगी करते हैं. कोई इन्श्योरेंस के नाम पर ठगता है तो कोई लक्की ड्रा के नाम पर ठगता है. इनमें कई ऐसे कॉल सेंटर हैं जो विदेशी लोगों को निशाना बनाते हैं. ऐसी वारदातों में भारतीय सुरक्षा एजेंसी तक उनकी शिकायतें ही नहीं आती हैं.
Be the first to review “Fake Call Centres Scams | Fake Call Center Raid Busted” Cancel reply
-
Puja Kumari
Cyber Security Expert
There are no reviews yet.